गरुड़: सिंचाई कार्यालय पहुंची महिलाएं, प्रदर्शन, नहर में पानी मांगा
✍️ चेतावनी: मांग जल्द पूरी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लाक अंतर्गत भकुनखोला की महिलाएं आज सिंचाई उपखंड कार्यालय बैजनाथ पर धमक गईं और उन्होंने जमकर प्रदर्शन करते हुए बयालीसेरा नहर में पानी चलाने की पुरजोर मांग उठाई। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अविलंब बयालीसेरा नहर में पानी नहीं चला, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
भकुनखोला की महिला किसानों ने धान की पौध लेकर सिंचाई उप खंड बैजनाथ के कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। उन्होंने अभियंताओं को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि आषाढ़ का आधा महीना चला गया है, अब तक रोपाई शुरू नहीं हो पाई है। जबकि धान की नर्सरी बढ़ी हो गई है। यदि समय पर रोपाई नहीं लगी तो धान की पौध जड़ पकड़ लेती है और बीज खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें बैजनाथ झील से जनरेटर लगाकर पानी दिया जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग उनसे लगातार रकम वसूलता है, लेकिन सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं करा रहा है। उन्होंने शीघ्र बयालीसेरा नहर में पानी चलाए जाने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगी। इस दौरान बसंत नेगी, पुष्पा नेगी, कमला देवी, मंजू देवी, पुष्पा देवी, आशा देवी समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे। सहायक अभियंता प्रकाश पुनेठा ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र बयालीसेरा नहर में पानी चलाया जाएगा।