राष्ट्रीय बैडमिंटन में उत्तराखंड व यूपी के शटलरों की जोड़ी ने जीता कांस्य पदक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
योनेक्स-सनराइज 35वीं सब जूनियर (अंडर-13) राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप बलांगीर, ओडिशा 2023 में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रदेश के शौर्य सिंह राणा और उत्तर प्रदेश के आर्यन भट्ट ने योनेक्स-सनराइज 35वीं सब जूनियर (अंडर-13) राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक युगल वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि शौर्य सिंह राणा और आर्यन भट्ट की जोड़ी को सेमी फाइनल मुकाबले में कर्नाटक के ईश्वर साई और पुष्कर साई की जोड़ी से 21-16/21-13 हार का सामना करना पड़ा।
क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में शौर्य और आर्यन की जोड़ी ने असम के अंचित दास और दक्ष बरुआ को 22-20,21-16 से हराया। उत्तराखण्ड टीम के साथ कोच के रूप में विनीता पवार व बलजीत सिंह थे।
शौर्य के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने शौर्य सिंह राणा और उनके कोच को शुभकामनाएं दी हैं।