EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: ठेके पर कराया काम और 05 साल से नहीं दी एक माह की पगार

06:14 PM Jun 12, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ विनय किरौला व अमरेश पवार के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों ने सीएमओ को सुनाया दुखड़ा
✍️ अब बीते वर्षों के ब्याज सहित मांगा वेतन, आंदोलन की चेतावनी दी

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां बेस चिकित्सालय में ठेका प्रथा के कार्यरत पर्यावरण मित्र अपने लटके एक माह के वेतन को लेकर परेशान हैं। कई बारगी अनुनय विनय के बाद भी उन्हें यह वेतन नहीं मिला, जबकि मामला वर्ष 2019 का है। अब यह मुद्दा मुखर होने लगा है और इस वेतन को अब इतने वर्षों के ब्याज स​मेत देने की मांग प्रबल हो चुकी है। इस प्रकरण को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला व भारतीय बाल्मिकी धर्म समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेश पवार के नेतृत्व में पर्यावरण मित्र सीएमओ से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। चेतावनी भी दी है कि यदि वेतन का भुगतान जल्द नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Advertisement

सीएमओ डा. आरसी पंत से वार्ता के दौरान पर्यावरण मित्रों ने बगाया कि वे वर्ष 2019 में पर्यावरण मित्र के रुप बेस चिकित्सल्य में ठेका प्रथा पर कार्यरत थे और इस दौरान संबंधित ठेकेदार ने उनका एक माह के वेतन का भुगतान नहीं किया। जिसे लेकर ठेकदार से कई बारगी गुहार लगाई गई है, किंतु ठेकदार झूठे आश्वासन देकर उन्हें टालते आ रहा है, तब से कई साल गुजर गए। उन्होंने कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। इसी नांइसाफी के खिलाफ अब वे खुलकर आवाज उठा रहे हैं। इस मौके पर विनय किरौला व अन्य लोगों ने पर्यावरण मित्रों के एक माह के वेतन की शेष धनराशि को वर्ष 2019 से लेकर आज तक के ब्याज समेत भुगतान किया जाए। इस पर सीएमओ ने संबंधित ठेकेदार को 20 जून को सीएमओ कार्यालय में तलब किया है। इस पर विनय किरौला ने कहा कि यदि 20 जून के बाद अगले 10 दिनों के भीतर पर्यावरण मित्रों के वेतन की धनराशि नहीं दी गयी, तो इस शोषण के खिलाफ लोगों को जागरूक कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि ठेका प्रथा को बंद करने के लिए भी जल्द ही रणनीति बनाई जाएगी। ज्ञापन देने वालो में सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला व भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश पवार व सुजीत टम्टा, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के उपसचिव अमन तकवाल, भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज के उप सचिव किट्टू चंदेल, संजय बाल्मीकि, विनोद कुमार टम्टा, रोबिन बाल्मीकि, विजय मजरिया, राजकुमार बाल्मीकि,अशोक बाल्मीकि, राज चौहान, प्रदीप बाल्मीकि, विक्की बाल्मीकि, विनय बाल्मीकि आदि शामिल रहे।

Advertisement

Related News