बागेश्वर: युवक के सिर पर गंभीर चोट, बोला—पिता ने धारदार हथियार से किया हमला
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां सिर की गंभीर चोट के उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती युवक ने खुलासा किया कि उसके सिर में उसके पिता ने ही धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचाई है। उसके इस आरोप की सूचना जिला अस्पताल ने पुलिस को दी, तो पुलिस जांच प्रारंभ कर दी है।
जिला अस्पताल में भर्ती सिरकोट निवासी 44 वर्षीय रमेश राम ने कहा कि उसके सिर पर हथियार से हमला हुआ है। यह चोट उसके पिता ने उसे पहुंचाई है। अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण वह बेहोश हो गया था। उसे स्वजन जिला अस्पताल लाए हैं। जहां उपचार के बाद वह स्वस्थ होने लगा है। वह पुलिस को भी पिता के विरुद्ध प्राथमिकी देगा। इधर, डा. उपासना ने कहा कि सिर में गंभीर चोट है। रक्तस्राव भी अधिक हुआ है। उपचार के बाद पुलिस को सूचना दी गई है। घायल ने बताया कि धारदार हथियार से उसके पिता ने उसे मारा है। इधर, घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप सिंह नगरकोटी ने कहा कि अभी प्राथमिकी नहीं आई है। डंगोली चौकी को जांच करने को कहा गया है।