EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

फॉलोअर-लाइक बढ़ाने के लिए गंगा नदी में कूदने लगे युवक, हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक

07:43 PM Jul 09, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हरिद्वार | आजकल के युवाओं में सोशल मीडिया का भूत इस कदर हावी है कि लाइक/शेयर/कमेंट/फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर में खतरनाक स्टंट कर अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे करते हुए कई जगह लोगों की जान भी जा रही है। बावजूद इसके लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं।

ऐसा ही एक वीडियो हरिद्वार में वायरल हो रहा था जिसमें सस्ती वाहवाही लूटने के चक्कर में एक युवक भीड़ देखकर कई बार ऊंचे पुल से उफनती गंगा नदी में छलांग लगा रहा था और लोग भी भरभर के उसके वीडियो को लाइक कर रहे थे। कुछ दिनों में धीरे-धीरे फॉलोअर की संख्या बढ़ती गई और उफनती गंगा नदी में छलांग लगाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया। स्थानीय स्तर एवं देश विदेश से हरिद्वार आए पर्यटकों द्वारा भी ऐसे लोगों की शिकायत की जाती है। उक्त वीडियो का हरिद्वार पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो युवकों चेतन कुमार व आकाश पांडे को पकड़ा। दोनों युवक संयुक्त रूप से इस काम को "एक धंधे के रूप में" कर रहे थे।

Advertisement

चेतन पानी में छलांग लगाता था और अनपढ़ पास ही झुग्गी में रहने वाले, फोटोग्राफर आकाश पांडे द्वारा उसका वीडियो बनाकर एडिट करके, दोनों द्वारा अपने-अपने पेज पर वायरल किया जाता था। इनके द्वारा और भी इस प्रकार उल्टे-सीधे वीडियो बनाकर इंस्टा आदि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल किए जाने लगे। ऐसे वीडियो देखकर लोग भी बिना सोचे समझे लाइक और शेयर करने लगे जिससे जल्दी ही इनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने लगी और पैसे मिलने लगे। जहां आकाश के मात्र कुछ दिनों में 1000 से अधिक फॉलोअर हो गए तो वहीं चेतन के इंस्टाग्राम में लगभग 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हो गए।

इस वीडियो अपलोड करने की प्रवृत्ति ने "धंधे का रूप ले लिया"। चेतन को प्रत्येक 8 या 10 दिन में, 500 से 1000 रुपए अकाउंट में आने लगे। जिसकी देखा-देखी आकाश या शायद बाकी किशोर बच्चे भी तेजी से इस प्रकार के वीडियो बना रहा/रहे हैं। देश के किशोर एवं युवाओं को गलत दिशा की ओर ले जाने वाले ऐसे वीडियो पर हरिद्वार पुलिस द्वारा दोनों का पुलिस एक्ट की धारा में चालान करते हुए, ऐसे सभी वीडियो कंटेंट हटाए गए एवं इनके अकाउंट ब्लॉक किए गए और भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। सोशल मीडिया के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रचलन एवं बच्चों, किशोरों में मोबाइल के प्रति दीवानगी को देखते हुए यह जरूरी हो जाता है कि परिजन अपने बच्चों की तरफ भी ध्यान दें कि उनकी मोबाइल में वीडियो अपलोड करने की प्रवृत्ति कहीं सीमा रेखा तो पार नहीं कर रही। Link

Advertisement

पकड़े गए युवक

1- चेतन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बैरागी कैंप कनखल
2- आकाश पांडे पुत्र रूपेश कुमार निवासी झुग्गी झोपड़ी, बैरागी कैंप कनखल

Advertisement

Related News